CM Yogi in Uttrakhand: जानें UP police ने 2017 से अब तक किए कितने एनकाउंटर | वनइंडिया हिंदी |*News

2022-10-22 952

उत्तराखंड (Uttrakhand) में उत्तर प्रदेश (Uttra khand) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने भाषण में यूपी पुलिस (UP Police) की जमकर पीठ थपथपाई है। उन्होंने बताया कि राज्य में साल 2017 के बाद से पुलिस ने कुल कितने अपराधियों के एनकाउंटर (Police Encounters) किए हैं। साथ ही कितने माफियाओं (UP Mafias) की संपत्ति को जब्त व ध्वस्त किया गया है। उन संपत्तियों पर अब सरकार क्या निर्माण करवाने वाली है। साथ ही ये भी बताया कि मुठभेड़ के दौरान कितने पुलिस वाले वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

uttrakhand, uttrakhand news, uttar pradesh news, uttar pradesh cheif minister yogi adityanath, up police, cm yogi praised up police, politics, encounters in uttar pradesh, number of police encounters in up after 2017, police against mafia culture in uttar pradesh, policemen lost their lives in encounters, action against mafia's property in up, law and order in up, news, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,

#Uttrakhand #CMyogi #UPpolice